कुत्ते की पूछ

कुत्ते की पूँछ:महेश राजा/
-----------------------------
एक टेढी पूंछ वाले कुते ने सीधी पूंछ वाले कुते से पूछा,"क्यों पार्टनर!तुम्हारी दूम सीधी कैसे हो गयी?क्या तुम्हारे मालिक ने इसे पोंगली मे डाल दिया था"?

सीधी पूंछ वाला कुता पहले हीन भावना से ग्रसित हुआ फिर साहस बटोर कर उसने कहा,"बात दरअसल यह है कि मैं अपनी पूंछ सीधी करने की प्रेक्टिस कर रहा हूं।"

टेढी पूंछ वाला कुता बोला," कुते की पहचान को क्यों संकट में डाल रहे हो।अभी हम कुत्ते इतने स्थापित नहीं हुए है कि चुनाव मे खडे हो सके।जब तक हमारी पूंछ टेढी रहेगी,आदमी हमेशा हम कुत्तों से डरेगा।"
......
*महेश राजा*.वसंत 51,कालेज रोड।महासमुंद।छ.ग.
9425201544
*9425201544

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पाँच प्रेम कविता

प्रेम कहानी रिश्तें बदलतें हैं...

हिंदी भाषा का प्रसार प्रचार