अहंकार
कहने को तो लोग कहते हैं अहंकार आदमी का विनाश कर देता है !
मगर यहाँ जिस किसी को देखो अहंकार में ही दिखाई पड़ता है !!
*************************
अहंकारी रावण का पुतला दहन होता है हर वर्ष लेकिन !
आदमी सबक लेने को तैयार ही नहीं किसी क़ीमत पर !!
*************************
यहां आदमी आदमी के रिश्तो में प्रगाढ़ता आए कैसे !
अहंकार अपना सिर उठाए दोनों के बीच खड़ा मिलता है !!
*************************
बहुत आसानी से आदमी के अंदर अहंकार आता है !
यह अलग बात है इसको मिटने में बहुत देर लगती है !!
*************************
भाईचारा का रोना रोने से भला नहीं होगा समाज का !
चाहते हो कुछ अच्छा तो अहंकार को देखो जहां मार डालो !!
*************************
आदमी की मुसीबतों में अहंकार शामिल है !
भला होगा दुनिया का जो अहंकार घायल हो !!
*************************
अहंकार हक़ीक़त की दुनिया को देखने ही नहीं देता !
इंसानियत का बसेरा आदमी के अंदर हो भी कैसे !!
************* तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
टिप्पणियाँ