*आओ करें स्वागत*
आप सबको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना
2023
*आओ करें स्वागत*
आओ करें स्वागत नव वर्ष का
फैल रही है किरण हर्ष ही हर्ष का
उड़ रहे हैं हंसी के फव्वारे चहुंओर,
खिल रहे हैं होठ कमल हो के विभोर।
आओ करें स्वागत नव वर्ष का
बह रही है हवा उत्कर्ष ही उत्कर्ष का
बढ रहे हैं पग उर्जावान संकल्प संग,
छा रहा है सर्व हृदय असीम उमंग।
आओ करें स्वागत नव वर्ष का
हो रही है वृष्टि मधुर स्वर सहर्ष का
ताल से ताल मिलाकर हम मुस्कुराएं,
करके ईश वंदना झूमे,नाचे, गाएं।
आओ करें स्वागत नव वर्ष का
फैल रही है किरण हर्ष ही हर्ष का
रीतु प्रज्ञा
दरभंगा, बिहार
टिप्पणियाँ