नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आप सभी को पावन नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मां आदिशक्ति आप सब पर सदैव अपनी कृपा बनाए रखें। *मातारानी के श्रीचरणों में अपने भाव पुष्प अर्पित करती हूं।*
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
"मातु वंदन तुम्हारा और पूजन करें
भरके श्रद्धा से मन नित नमन हम करें।
सुनलो अरज मेरी अम्ब विनती करें
ग़र लड़ें शत्रु से तो विजय ही करें।
दे दो वरदान हमको हे वरदायिनी
हे सुता शैल की मातु कात्यायनी।
कर कृपा अपनी सबको उबारोगी तुम
सत्य की जीत को खल को मारोगी तुम।
इस जगत में तो वैसे ही ग़म कम नहीं
काम और क्रोध के अब सितम कम नहीं।
है मनुजता बहुत ही पशोपेश में
अम्ब होता है क्या देखो इस देश में।
बेटियां जो की प्रतिछवि तुम्हारी ही हैं
कुछ नराधमों के लिए भारी ही हैं।
कोख में उनको कैसे सुला देते हैं?
ग़र जनम लीं तो कैसे रुला दते हैं?
मातु दुष्टों को अब कब संहारोगी तुम ?
जो पशु हैं बने कब उद्धारोगी तुम?
ये कोरोना भी असुरों की ज्यों टोलियां
अम्ब जग को बचालो हम फैलाते झोलियां।
डॉ मधु पाठक, हिन्दी विभाग
राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर
महाविद्यालय, जौनपुर उत्तर प्रदेश।
टिप्पणियाँ