क्या है प्यार....
मारोती गंगासागरे
नाही देखा हैं नाही जान है
फिर भी तुम्हें दिखते है यार
इसीको कहते हम प्यार
तेरेही खयालो में खोए रहते है यार
आपने -आपसे जादा तुम्हे
पसंद करते है यार
इसी को कहते है प्यार
रात - दिन तेरेही
ख्यालो में खोए रहते है हम
याद तेरी जब भी आती है
दिल को धडकालेते है हम
इसीको कहते है प्यार हम
टिप्पणियाँ