नव वर्ष पररचनाएँ



ऐसे करे नव वर्ष का स्वागत
:::::::::::::::::::::::::::::::::::;:::;

निकलने वाला प्रत्येक दिन बीतता हैं और बीतते दिनों के साथ महीने और साल भी बीत जाता हैं |इसीतरह यह साल भी बीत रहाँ हैं क्या बीत गया कहना ही उचित होगा क्यों कि यह अंतिम सप्ताह हैं |इस साल का और यह भी जाने वाला हैं क्यों कि समय किसीके लिए रुकता नही तो यह दिन , महीने और साल कैसे रुक सकते हैं |
        यह साल बहुत ही दर्दनाक रहाँ कोरोना जैसी आपदा से सारे विश्व को लढना पड़ा इस दौर में बहुत ही अच्छी - अच्छी हस्तियों को हमे खोना पड़ा किसी परिवार का सहारा चला गया तो , किसी के सिर से ममता का आँचल तो किसी के माँग का सिंदूर तो किसी के घर का चाँद तो किसीके दिल का बहार चला गया मगर यह साल हमे एक सिख दे गया कि वक्त कैसा ही क्यों ना हो वह बीत जाता हैं  सिर्फ हमे सब्र के साथ खुद में एक सकारात्मक सोच बनाए रखनी चाहिए | यह सिख हमारे जीवन मे हर पल एक मार्गशक के रूप में रहेगी और रहेगी भी इसी तरहाँ यह साल कुछ खटा - मिट्ठा रहाँ और अब हमारे बिछ से भी विदा हो रहाँ हैं  |
          मेरा कहना इतना ही हैं कि समय के साथ यह साल चला गया और जीवन मे और भी कितने साल जाएँगे पता नही मगर हमे भी इसी बीत रहे साल के साथ कुछ खुद के अंदर की बातें विदा करनी होगी यह बातें व्यवहार , आचार - विचार , वाणी , ऐसे क्षेत्र हैं जो कि हम बोलते समय कितने गलत शब्दों का उपयोग करते हैं , देखते समय क्या देख रहे है , क्या हम कोई गलत तो नही देख रहे हैं हमारे विचार कही गलत तो नही ऐसी अनेक बुरी बातें विश्व के इन्सानो के साथ घटित हुई बिता समय बीत गया तो हमे भी समय के साथ बदलना पड़ेगा सभी बुरी आदतें छोड़ , सभी प्रकार के गलत काम तथा दूषव्यावहार छोड़ एक एक अछे व्यवहार अपनाने होंगे किसी के साथ झगड़ा हुआ है तो इस साल में हुआँ अगले साल में यह सब भूलकर रिश्ता बनाए रखना होगा | साथ ही हमने बुरा किया और यह इसी साल में किया तो आने वाले नव वर्ष का स्वागत हमे नए विचार से करना चाहिए जो भी हमसे गलत हुआँ इस साल में ही हुआँ तो इस साल में ही खुद को और सामने वाले को माफ करना चाहिए और अपने रिश्ते को अपने व्यवहार को बनाए रखना चाहिए किसी को माफ करना और उसको स्वीकार करना यही सबसे बड़ा उपहार हैं |
        कहना इतना ही हैं कि  जो भी गलतियाँ हुई वह इस साल में हुई और वह गलती इसी साल में सुधारनी चाहिए | एक दूसरे को माफ करे जो भी कड़वाहट हैं वह अभी मिटानी होगी और एक नए सोच - विचार , एक उत्साह , जोश उमंग सभी सकारात्मक दृष्टि से नए साल का स्वागत करना चाहिए |
अंतः इतना ही कहना चाहता हूँ कि....

  साल बदल रहाँ हैं हम नही
स्वभाव , बोल -चाल सब
वही रहेगा , दोस्त -दोस्ताना ,
रिश्तें - रिश्तेदार सब पुराना ही रहेगा |
     नए दिन आएँगे , पुरानी यादें रहेगी ,
    इस साल का मन का मैल यही मिटाए |
    नए साल का नई सोच में सब मिलकर ,
    स्वागत करें....|

    लेखक
   मारोती गंगासागरे
   नांदेड़
****************************************

स्वागत हे नववर्ष
     --------
             ----डॉ. मधु प्रधान 

तुम्हारा स्वागत हे नववर्ष !

पारिजात शुभ गंध बिखेरे 
नयनों में फिर सपने तैरें 
भूलें सब अवसाद भरे क्षण 
खिलें कुसुम महके नन्दन वन 

मिले फिर जन -जन को उत्कर्ष 
तुम्हारा स्वागत हे नववर्ष !

झूम-झूम कर कोयल गाये 
अमराई खिल-खिल बौराये 
सौरभ हर आँगन में उतरे 
दर्पण-दर्पण राधा सँवरे 

धूम हो गली-गली में हर्ष 
तुम्हारा स्वागत हे नववर्ष!

ढोल मृदङ्ग झांझ ढफ झनके 
आँगन-आँगन पायल छनके 
दिन होली हो रात दिवाली 
कभी न आये आँधी काली 

न हो अब दुनिया में संघर्ष 
तुम्हारा स्वागत हे नववर्ष !!
          ---------
     
डॉ .मधु प्रधान
मो.9236017666 ,8562984895
कानपुर उ.प्र.
*************************************

नया साल है आया नवीन खुशियां लाया
करोना रोग से उभरे दुनिया दुआ हमारी
रोजगार मिले खाली हाथ को दुआ हमारी
ताले पड़े कारखाने पर नये वर्ष में खूले दुआ
महफिल फिर सजे पाठशाला की घंटी बजे
दवा दारू की बोतल दुकान पर सजे नया वर्ष
इतनी अच्छा हो छुआ छूत की बीमारी खत्म हो
ना मिले अपने पराये की मोत की खबर नव वर्ष में
ना रहे कोई भूखा ना रहे अकेला रहने की नैबत आते
 संग  भरे  मेले किसी नदियां किनारे नव वर्ष में साथी
बारात निकले सड़कों पर नाचे बाराती नागिन बन सारे
नया साल आया ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌नई खुशियां लाया तोहफे बरसे  यारो
देश विदेश घुमे दुनिया जाने घाट घाट का पानी पिये
 दुनिया फिर पनपे  पूर्व की तरह रोजी रोटी मिले हमें
 हाथ से मिले हाथ गले से गले लगे खूब हो इश्क हममें
केक काटे जब जश्न मने घर घर नाचे गाये सब यार
नया साल हो इतना शानदार दिन बन जाये किस्मत चमके
नया साल मुबारक हो आपको खुशी मिले सफलता संग
नया साल आया नवीन उम्मीद है लाया खुशी मना डालो
अलका जैन इंदौर
बीएससी
दूरदर्शन और आकाशवाणी में कविता पाठ गोल्डन बुक ओफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर महिला कोमेडियन भी हूं।
विभिन्न अखबारों में कविता लेख आदि प्रकाशित
****************************************
   सभी रचनाकार दोस्तों का स्वागत हैं और अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद .....
     कविता , कहानी , लेख , तथा सभी विधाओं में लिखित साहित्य निःशुक प्रकाशित करने के लिए 
हमे मेल भेज सकते हो
ईमेल marotiGangasagare2017@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पाँच प्रेम कविता

प्रेम कहानी रिश्तें बदलतें हैं...

हिंदी भाषा का प्रसार प्रचार