स्वामी विवेकानंद जी

*विवेकानंद जी* 
जिनके विवेक से आनंद मिला ऐसे नरेंद्र विवेकानंद हुए
 तारीफ में इनकी क्या बोलूं कितनी कथाएं कितने छंद हुए ऐसे नरेंद्र विवेकानंद हुए

इस धरती पर जब इनका जन्म हुआ 
समझो भारत तभी धन्य हुआ 
इनके दिए ज्ञान केप्रसार से
 कई कुप्रथाएं तब बंद हुए ।
ऐसे नरेंद्र विवेकानंद हुए।

वकील विश्वनाथ दत्त इनके पिता थे 
भुवनेश्वरी देवी इन की माता थी
 धर्म और ज्ञान संबद्ध हुए
 ऐसे नरेंद्र विवेकानंद हुए

 बचपन से ही वे निराले थे 
थोड़े चंचल मतवाले थे प्रतिभाशाली भगवंत हुए
 ऐसे नरेंद्र विवेकानंद हुए

 नई बातों को जानने की अद्भुत लगन 
सुमधुर स्वर ,ओजस्वी भाषण
 घर बाहर सबको पसंद हुए
 ऐसे नरेंद्र विवेकानंद हुए

 ज्ञान की तलाश दौड़े मुनियों के पास
 प्रभु मिलन की आस दर्शन का विश्वास
 गुरु रामकृष्ण परमहंस हुए
 ऐसे नरेंद्र विवेकानंद हुए

 शिकागो में था सर्वधर्म सम्मेलन दुनिया के ज्ञानियों बीच उनका भाषण
 सुन देख देश-विदेश दंग हुए
 ऐसे नरेंद्र विवेकानंद हुए 
 रेनू बाला धार

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
मेरी रचना को शामिल करने के लिए चयनकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पाँच प्रेम कविता

प्रेम कहानी रिश्तें बदलतें हैं...

हिंदी भाषा का प्रसार प्रचार