बहुत प्यार करते हैं तुमको

बहुत प्यार करते हैं तुमको गलती का इकरार है हमको पर अनसुलझा सा राज ना होना तुम हमसे नाराज ना होना। हां तुमको हमने बहुत सताया जो वादा करके नहीं निभाया पर जो मिल ना सके वो ताज ना होना तुम हमसे नाराज ना होना मान जाओ ना मेरी सोना नहीं चाहते तुम को खोना अब कोई बिगड़ा सा काज ना होना तुम हमसे नाराज ना होना। आओ मिलकर साथ चले अब संग में हर एक शाम ढले कल तक जो थे वो आज ना होना तुम हमसे नाराज ना होना ✍️दीपक वर्मा✍️ 9453502658