संदेश

अक्टूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रेम कहानी रिश्तें बदलतें हैं...

चित्र
     बारिश के थे चारो ओंर मन चाहॉ वातावरण यंव स्थितीयॉ थी, दिल को लुभाने की बाते भी हो रही थी |इस स्थिती मे काले बादलो की हल्की सी मुस्कान और वह हवा झोका मन का उत्साह बढांने मे मदद करता रहॉ |मिनट- दर मिनट ऐसा समय भी कटता हुऑ नजर आ रहॉ था, इसी समय नैन अपनी एक लौती जग से निराली, खुद से बेगानी दिल की धडकन ऐसी सहेली को मिलने के लिए उत्साह भरे मन से आमंञण देता है | तो वा भी झट से आमंञण स्विकार करती है और बताई हुऐ जगह पर नैन से पहले आकर नैन का इंन्तजार करती हुई बैठी थी | और काले बादलो की ओंर देखकर उसकी हँसी और पागल सी हवा उसके बाल पकडकर झुला -झुल रही थी | ऐसे स्थिती मे वे नैन के आने का इंन्तजार कर रही थी और प्रकृती के सौदर्य मे मंञ मुक्त होकर वह पंछियों के गीत सुनने लगी थी |        तभी नैन आता है और कहता है| ," कहॉ खोऐ हों आप  क्या किसीका इंन्तजार हैं आपको | "  नैन की ऐसे बाते सुनकर श्रध्दा ने अपनी ऑखे बिल्ली की तरहॉ टटोलकर कहॉ, " हॉ... आपका ही इंन्तजार था ,पर लगता है कि आपको आने मे देर हो गयी ,इसीलिए मै इन हँसीन  बादलो को देखकर  मै कहॉ...